स्मृतिशेष माता शकुंतला देवी की पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण
शकुंतला देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंद सैकड़ों लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया
खगड़िया. शहर के बलुआही कृष्णापुर में स्मृतिशेष माता शकुंतला देवी की प्रतिमा का अनावरण पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया. पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की माता व पूर्व नगर सभापति सीता कुमारी की सास की शकुंतला देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंद सैकड़ों लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. सदर विधायक बबलू कुमार मंडल, राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, पूर्व नगर सभापति सीता कुमारी, युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, समाजसेवी ई.धर्मेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद शिवराज यादव, राजद के वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिहं यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव ,जिला प्रवक्ता अजित सरकार, नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
