दो साल बाद भी गोगरी में शुरू नहीं हो पाया आईसीयू की सेवा

अनुमंडल क्षेत्र का सबसे बड़े अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में क्षेत्र के मरीजों के लिए दो वर्ष बाद भी आईसीयू की सेवा का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है

By RAJKISHORE SINGH | January 11, 2026 8:52 PM

उपकरण और कर्मी की कमी से नहीं हो सका अभी तक आईसीयू शुरू

गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र का सबसे बड़े अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में क्षेत्र के मरीजों के लिए दो वर्ष बाद भी आईसीयू की सेवा का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. जिस उद्देश्य से अनुमंडलीय अस्पताल को बीते 21 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोगरी पहुंचकर उद्घाटन कर जनता को व क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया था. उसमें अभी तक विभाग सफल नहीं हो पाया है. जिसके कारण क्रिटिकल मरीजों को अभी भी इलाज के लिए भागलपुर, बेगूसराय व पटना जाना मजबूरी है. गोगरी के स्वास्थ्य विभाग आईसीयू के संचालन को लेकर काफी उदासीन बना हुआ है. जिसके कारण मिशन 60 योजना पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो रहा है. जिस उद्देश्य से मिशन 60 को 60 दिनों में ही शुरू कर देना था. वह लगभग 2 वर्ष में केवल कागज में ही शुरू हो सका है. आईसीयू के शुरू से क्रिटिकल मरीजों का जीवन स्थानीय स्तर पर इलाज के साथ आसानी से बचाया जा सकता है. इससे मरीजों का आर्थिक दोहन भी नहीं होगा.

अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में छह बेड की आईसीयू की सुविधा शुरू होने से क्रिटिकल मरीजों को स्थानीय स्तर पर शीघ्र इलाज मिलेगी. महंगी इलाज स्थानीय स्तर पर आसानी से मरीजों को सस्ते में मिल जाती. जिन क्रिटिकल मरीजों को अन्य जगहों पर ले जाने के कारण तीन से चार घंटा में इलाज होता है वह तुरंत ही मिल जाता है.

क्या है आईसीयू की सेवा

आईसीयू यानी इंटेंसिव केयर यूनिट अस्पताल की एक ऐसी इकाई है जहां गंभीर रोगों से ग्रसित व शारीरिक क्रियाएं अनियंत्रित होने पर इलाज दिया जाता है. जिससे गंभीर व जीवन मौत से जूझ रहे लोगों को बचाया जा सकता है.

क्या कहते हैं प्रभारी

आईसीयू संचालन के लिए आवश्यक सामानों व एनेस्थीसिया के डॉक्टर की कमी की जानकारी विभाग को दी गयी है. कमियों और सामग्रियों की पूर्ति होने के बाद चालू किया जायेगा.-डॉ. चंद्रप्रकाश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल, गोगरी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है