चार जून को स्वास्थ्य मंत्री करेंगे 30 बेड क्षमता वाले अस्पताल का उद्घाटन

30 बेड क्षमता वाले अस्पताल का उद्घाटन चार जून को

By RAJKISHORE SINGH | June 2, 2025 11:11 PM

खगड़िया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे चार जून को मानसी प्रखंड के राजाजान गांव में 30 बेड का सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र उद्घाटन करेंगे. अलौली प्रखंड के मोहरा घाट में एचडब्लूसी का शिलान्यास करेंगे. बेगूसराय से मानसी जाने के दौरान भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भक्त के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं द्वारा स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम किया जाएगा. कार्यक्रम समापन के तत्पश्चात श्री कृष्णा सेतु पुल होते हुए मुंगेर कार्यक्रम में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है