मध्य बोरने पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन

सरकार के निर्देश पर सोशल ऑडिट किया गया

By RAJKISHORE SINGH | January 7, 2026 10:54 PM

चौथम. प्रखंड क्षेत्र के मध्य बौरने पंचायत भवन में बुधवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसमें सरकार के निर्देश पर सोशल ऑडिट किया गया. ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार, सोशल ऑडिट टीम द्वारा पंचायत का ऑडिट किया गया, जिसे ग्राम सभा से पारित किया गया. पंचायत मुखिया शशि भूषण कुमार की अध्यक्षता में सभी वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में सोशल ऑडिट को मंजूरी दी गई. ग्रामसभा के अवसर पर पंचायत से आए ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी. साथ ही, वार्ड सदस्यों ने भी विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत किए. मुखिया शशि भूषण कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुरूप विकास कार्यों में तेजी लाना निश्चित है और इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. ग्राम सभा में मुखिया एवं सरपंच के अलावा उपमुखिया मुकेश कुमार सिंह, सभी वार्ड सदस्य, पंचायत रोजगार सेवक अमरेन्द्र कुमार, लेखापाल कोमल सिंह, कार्यपालक सहायक सहित कई ग्रामीण और स्थानीय लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है