23 दिसंबर तक अतिक्रमण स्वयं हटा लें, अन्यथा 25 को चलेगा सरकारी बुलडोजर – सीओ

सरकारी जमीन को खाली नहीं करते हैं तो सोमवार को अतिक्रमणमुक्त की कारवाई करते अंतिम चेतावनी दी जाएगी

By RAJKISHORE SINGH | December 21, 2025 10:33 PM

बेलदौर. नपं के बेलदौर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सीओ ने सड़क की पैमाइश कर अतिक्रमणकारी समेत फुटकर दुकानदारों को सरकारी जमीन खाली कर देने की चेतावनी दी, अन्यथा बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कर मुआवजा वसूली किए जाने की बात कही. जानकारी के मुताबिक रविवार को सीओ अमित कुमार ने लाउडस्पीकर के माध्यम से इसकी सूचना देते बेलदौर बाजार का भ्रमण कर फुटकर एवं अस्थाई दुकानदारों को अपना दुकान हटाने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि सरकारी जमीन को खाली नहीं करते हैं तो सोमवार को अतिक्रमणमुक्त की कारवाई करते अंतिम चेतावनी दी जाएगी एवं 23 दिसंबर तक स्वयं स्थाई या अस्थाई अतिक्रमण नहीं हटाने वाले हठी दुकानदारों के अवैध कब्जे पर सरकारी बुलडोजर चलवाकर उससे मुआवजा भी वसूला जायेगा. इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मची हुई है. विदित हो कि बीते 2024 के दिसंबर माह में स्थानीय प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए फुटकर दुकानदारों को काली स्थान पिरनगरा रोड में लगा दिया गया था, इसके बावजूद भी कुछ दुकानदारों द्वारा बजरंगबली स्थान से लेकर काली स्थान चौक तक अपना दुकान लगाते रहे. इसके कारण फुटकर दुकानदार फिर से बेलदौर बाजार को अतिक्रमण कर लिया. इसके कारण वाहनों को आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जब बेलदौर बाजार में जाम लग जाती है तो घंटे भर राहगीरों को आवाजाही करने में काफी परेशानी होती है. मौके पर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह, राजस्व अधिकारी सत्यनारायण झा, हल्का कर्मचारी विनोद कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है