डीएवी की छात्राओं ने खो-खो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम
डीएवी की छात्राओं ने खो-खो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम
खगड़िया. एसएल डीएवी के बच्चों ने डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. डीएवी की छात्राओं ने खो-खो में अपना परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहराया. डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025 के तहत नई दिल्ली में आयोजित बालिकाओं के अंडर 14 खो-खो के मुकाबले में डीएवी की बिहार टीम ने हरियाणा की टीम को फाइनल में हराया. राष्ट्रीय विजेता बनी. बिहार टीम में डीएवी खगड़िया के छह खिलाड़ी शामिल थी. स्कूल की प्राचार्या उमा मिश्रा ने कहा कि इन बच्चों की प्रतिभा को तराशने में विद्यालय की खेल शिक्षिका अन्मिता आनंद का अथक परिश्रम है. यह प्रशंसनीय है. विद्यालय की खेल शिक्षिका अन्मिता आनंद ने कहा कि इन बच्चियों में खेल प्रतिभा कूट-कूट भरी है. इसका प्रदर्शन कर उन्होंने क्लस्टर और जोनल लेवल के मैचों को आसानी से जीता और नेशनल लेवल में जाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अंडर 14 खो-खो के नेशनल विजेता टीम, बिहार के खिलाड़ियों में डीएवी खगड़िया की आकृति कैप्टन थी. साथ में डीएवी खगड़िया की अदिति, राधिका, नैन्सी, खुशी और अदिति 2 शामिल थी. नोएडा में सम्पन्न हुए डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025 के कराटे के मुकाबलों में विद्यालय के आशीष रंजन कुमार ने अंडर 17 में स्वर्ण पदक जीतकर डीएवी खगड़िया का नाम रौशन किया है. कराटे के अंडर 17 केटेगरी में रुद्र जायसवाल ने रजत पदक, प्रत्यूष कुमार ने कांस्य पदक जीता है. कराटे के अंडर 19 के मुकाबले में निर्मल कुमार टुडू और सोनी कुमारी ने कांस्य पदक जीता है. विद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि डीएवी खगड़िया के बच्चों के नेशनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यहां के खेल शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, अविनाश कुमार श्रीवास्तव, अन्मिता आनंद, गौरव कुमार और अंजलि विशाल का अहम योगदान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
