आग लगने से चार घर जले, एक बकरी की मौत, शीतलहर में ठिठुरने को बेवश अग्नि पीड़ित

आग लगने की घटना से पीड़ित परिजनों पर दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा

By RAJKISHORE SINGH | January 10, 2026 10:14 PM

बेलदौर. प्रखंड के सीमावर्ती पौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सहरौन गांव में आग लगने से चार घर समेत सभी आवश्यक सामग्री जल गये. आग की भीषण लपटों में जलकर एक बकरी की भी मौत हो गयी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 9 बजे शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी की चपेट में सहरौन गांव निवासी हासिम उद्दीन समेत इनके तीन पुत्र नसीम आलम, एहसान आलम एवं इम्तियाज आलम के घर जलकर राख में तब्दील हो गया. वहीं आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर में रखे सभी खाद्य सामग्री समेत आवश्यक सामान भी जलकर राख हो गया एवं आग की भीषण लपटों की चपेट में आकर एक बकरी की भी बुरी तरह झुलसकर मौत हो गई. वहीं आग की उठती लपटों को देख आनन-फानन आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पाया. लेकिन तब-तक अग्नि पीड़ितों का घर समेत सभी आवश्यक सामग्री जलकर राख में तब्दील हो चुकी थी. वहीं घटना की सूचना पर समाजसेवी दीपक कुमार सिंह समेत गणमान्य लोग उक्तस्थल पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते इसकी सूचना तत्काल सीओ एवं थानाध्यक्ष को देकर आवश्यक कारवाई की मांग की. वहीं सूचना पर संबंधित राजस्वकर्मी घटनास्थल पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कारवाई में जुट गए. वहीं अग्नि पीड़ित परिजनों की निसहाय स्थिति की जानकारी देते समाजसेवी दीपक कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार पहले कोसी कटाव से बेघर होकर जमींदारी की जमीन पट्टे पर लेकर आशियाना बना समय गुजारा इसके बाद अपनी जमीन पर कुछ दिन पूर्व ही फूस चदरा का घर बनाया. आग लगने की घटना से पीड़ित परिजनों पर दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा. इन्होंने अंचल प्रशासन से अविलंब मामले की पड़ताल कर अग्नि पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है