कोलवारा में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, चेयरमैन प्रतिनिधि ने फीता काट किया उद्घाटन
क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के कारण अब फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बहुत कम जगहों पर ही किया जाता है
परबत्ता. प्रखंड के कोलवारा पंचायत अंतर्गत कोलवारा गांव के चामालाल मंडल उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित चैलेंजर कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को पूर्व सैनिक सह नगर पंचायत परबत्ता के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह के द्वारा फीता काट कर किया गया. खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद संबोधित करते हुए रंजीत कुमार साह ने कहा कि कोलवारा की धरती पर दशकों से इस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है. क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के कारण अब फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बहुत कम जगहों पर ही किया जाता है. लेकिन इस पुरानी विरासत को अभी तक निभा रहे कोलवारा के कमेटी को धन्यवाद देते हुए कहा कि फुटबॉल के इस टूर्नामेंट से पुराने दर्शकों के अंदर काफी रोमांच बना रहता है और इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों का लाभ मिलता है. बताया जाता है की इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलवारा और मथुरापुर के बीच खेला गया. मौके पर वार्ड पार्षद पिंटू कुमार, ताहा सबुक्तकगीन, सरविंद कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजेश चौरसिया, महेश कुमार, झींगों पंडित, राहुल कुमार, उपमुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ मंटू मंडल, प्रीतम कुमार, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, गिरीश पंडित, धर्मेंद्र कुमार, अंतलाल पंडित,मणिकांत साह, ब्रजेश मंडल, मुकुंद शर्मा, सुशांत, गौतम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
