224 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, कार व ऑटो जब्त

224 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, कार व ऑटो जब्त

By RAJKISHORE SINGH | January 8, 2026 9:55 PM

संसारपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप एनएच 31 पर पुलिस को मिली सफलता खगड़िया. मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने 224.64 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने ऑटो व कार जब्त किया है. गुरुवार को एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मादक पदार्थों पर लगे प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर मानसी से खगड़िया की तरफ ऑटो व कार से शराब का खेप लेकर जा रहा है. सूचना पर मुफ्फसिल पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान 224.64 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. मुफ्फसिल थाना में कांड सं ख्या 06/26 दर्ज किया गया. एसपी ने बताया कि मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया गांव निवासी विभूति यादव के पुत्र मधुकर कुमार, गोगरी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ निवासी नरेश कुमार यादव के पुत्र सौरभ कुमार, शेरगढ़ निवासी अंजनी कुमार यादव के पुत्र रविश कुमार, नगर थाना क्षेत्र के नगर पालिका रोड निवासी गोपाल प्रसाद साह के पुत्र सोनू कुमार, मानसी थाना क्षेत्र के चुकती निवासी स्व. मो. शरीफउद्वीन के पुत्र मो. सदाम आलम को गिरफ्तार किया गया. मौके पर थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है