पांच घर जले, लाखों का हुआ नुकसान
पांच घर जले, लाखों का हुआ नुकसान
खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के मथुरापुर वार्ड संख्या सात (टीकारामपुर) में मंगलवार की सुबह पांच घर जल गये. इससे लाखों का नुकसान हुआ. पीड़ित नेपल सिंह, रुस्तम सिंह, रामोतार सिंह, वली सिंह आदि का घर जल गया. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक बबलू कुमार मंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी से वार्ता कर अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने की पहल की. विधायक के प्रयास से सरकारी स्तर पर उपलब्ध कराये गये पॉलीथिन शीट, कंबल एवं चावल का पीड़ित परिवारों के बीच वितरण किया गया. विधायक ने पीड़ितों को ढाढ़स देते हुए कहा कि सरकारी प्रावधानों के अनुरूप सभी अग्नि पीड़ितों को आवश्यक सहायता सामग्री, बर्तन एवं अनुदान राशि उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी योग्य पीड़ित परिवारों को पक्का आवास दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय पूर्व मुखिया सह जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह ने त्वरित पहल कर राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर जदयू जिला प्रवक्ता सह जिला नागरिक परिषद सदस्य आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, अंचल अधिकारी पुनीत कौशल, जदयू तकनीकी सह श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, सुमन पटेल, जयंती पटेल, राजस्व कर्मचारी राजकिशोर सिंह, कैप्टन योगेंद्र सिंह, जदयू अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
