भूमि विवाद में मारपीट, चार घायल

पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी

By RAJKISHORE SINGH | January 10, 2026 10:06 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के पिरनगरा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गये. घायलावस्था में परिजनों ने आनन-फानन उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया. पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. घटना शुक्रवार के सुबह को पीरनगरा गांव में घटित हुई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई. मारपीट में एक पक्ष के संजय यादव एवं फुल्केश यादव जबकि दूसरे पक्ष के पिरोबित यादव एवं रंजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है