शिविर में किसानों ने कराया ई केवाईसी व फार्मर रजिस्ट्री

प्रखंड के पश्चिमी ठाठा पंचायत में किसानों की डिजिटल पहचान के लिए ई-केवाईसी व फार्मर रजिस्ट्री विशेष अभियान चलाया जा रहा है

By RAJKISHORE SINGH | January 11, 2026 8:59 PM

मानसी प्रखंड के पश्चिमी ठाठा पंचायत में किसानों की डिजिटल पहचान के लिए ई-केवाईसी व फार्मर रजिस्ट्री विशेष अभियान चलाया जा रहा है. शिविर में दर्जनों किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया. सरपंच मनोज कुमार ने बताया कि पंचायत भवन राजाजान में शिविर लगाकर किसानों को केवाईसी एवं किसान के नाम से जमाबंदी किसान फार्मर आईडी कार्ड के लिए प्रेरित किया जा रहा है. बलहा बाजार सामुदायिक भवन में मुखिया राजेश भारती के द्वारा रविवार को किसान को अधिक से अधिक संख्या में किसान अपना केवाईसी कराने का अपील किया. मौके पर किसान सलाहकार राकेश कुमार, ऑपरेटर अंकिता कुमारी, निकिता कुमारी, अमीन स्वेता कुमारी, रवि कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक उदय कुमार व सरपंच मनोज कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है