चारा लेकर लौट रहे किसान की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत
थाना क्षेत्र के गोगरी में चारा लेकर लौटने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबकर एक किसान की मौत हो गयी.
गोगरी. थाना क्षेत्र के गोगरी में चारा लेकर लौटने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबकर एक किसान की मौत हो गयी. घटना को लेकर काफी देर तक लोगों में अफरा-तफरी मची रही. मृतक की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के गोगरी पंचायत वार्ड सात निवासी उमेश मंडल के पुत्र डब्लू मंडल (40) के रूप में हुई है. वह पेशे से किसान था. इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह प्रतिदिन की तरह बाढ़ के पानी से होकर जानवर के लिए चारा लाने गया था. तभी चारा लेकर लौटने के दौरान उसका पैर फिसल गया. वह गहरे बाढ़ के पानी में गिरकर डूब गया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो परिजन वहां पहुंचे और बाढ़ के पानी में काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. रात होने के कारण परिजन और ग्रामीण निराश होकर घर लौट गए. फिर शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों और स्थानीय गोताखोरों की मदद से डब्लू मंडल का शव बाढ़ के पानी से बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी स्थानीय गोगरी पुलिस को दी गई. गोगरी एसएचओ अजीत कुमार खुद मौके पर पहुंचे और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद मृतक के घर में मातम छा गया. सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, गोगरी सीओ दीपक कुमार को पूरे मामले की जानकारी दी गयी. गोगरी सीओ दीपक कुमार ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार परिजनों को सरकारी आपदा राहत राशि का चेक दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
