बैठक में पर्यटन स्थलों के संरक्षण व विकास पर दिया बल
लोक कल्याणकारी योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक
लोक कल्याणकारी योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक खगड़िया. सात निश्चय 3.0 के अंतर्गत विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक हुई. समाहरणालय सभागार में विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन तथा नियमित अनुश्रवण को सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, सभी अपर समाहर्ता एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक के दौरान पर्यटन विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. जिसमें जिले की धरोहरों, पर्यटन स्थलों एवं उनके संरक्षण और विकास पर विशेष जोर दिया गया. इसके अतिरिक्त बस स्टैंड विकास, नगर विकास, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण जैसे अहम मुद्दों पर भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ. साथ ही शहर सौंदर्यीकरण, आधारभूत संरचनाओं के विकास तथा नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने से संबंधित योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
