परबत्ता बाजार में नाला निर्माण ठप
आधे अधूरे कार्य से लोगों को हो रही परेशानी
– आधे अधूरे कार्य से लोगों को हो रही परेशानी परबत्ता. नगर पंचायत परबत्ता बाजार में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत चल रहे नाले निर्माण कार्य बीते एक महीने से ठप पड़ा हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. जानकारी के अनुसार, पीडब्ल्यूडी सड़क गड्ढा से परबत्ता अस्पताल तक 1 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से तथा केएमडी कॉलेज परबत्ता से करना चौक तक 1 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से नाला निर्माण कार्य 18 नवंबर से शुरू किया गया था. कार्य के दौरान गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने पर 12 दिसंबर को स्थानीय विधायक द्वारा निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया. हालांकि, कार्य रुकने से पहले दोनों स्थानों पर लगभग 150 मीटर नाले का कंक्रीट हो चुका है, वहीं करीब दो मीटर हिस्से में नाला निर्माण के लिए स्टील बांधकर छोड़ दिया गया है. खुले पड़े स्टील और अधूरे निर्माण के कारण बाजार क्षेत्र में किसी भी समय बड़ी घटना या दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. स्थिति को और गंभीर बनाते हुए नाला निर्माण स्थल के बगल में फुटकर विक्रेताओं द्वारा ठेला लगाए जाने से प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. इससे परबत्ता बाजार आने-जाने वाले लोगों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जब नाला निर्माण में गुणवत्ता की बात सामने आई थी, तब प्रशासन को तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए थी. लेकिन लगभग एक महीना बीत जाने के बावजूद न तो कोई ठोस जांच रिपोर्ट सामने आई है और न ही निर्माण कार्य को लेकर कोई स्पष्ट निर्णय लिया गया है. कहते हैं कनीय अभियंता कनीय अभियंता राजबाला वर्मा ने बताया कि संभवतः जमीन मापी के बाद नाला निर्माण का कार्य आरंभ होगा. जो भी मामला है दो से तीन दिन में पूर्ण हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
