डीएम ने बांधों के मरम्मत कार्य का लिया जायजा

डीएम ने बांधों के मरम्मत कार्य का लिया जायजा

By RAJKISHORE SINGH | June 13, 2025 9:53 PM

परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत अलग-अलग बांधों के चल रहे मरम्मत कार्य का शुक्रवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने निरीक्षण किया. डीएम ने नयागांव गोढ़ियासी रिंग बांध का निरीक्षण किया. वहां पर चल रहे मरम्मत कार्य को लेकर अधिकारियों से बात की. इसके अलावा उन्होंने कोरचक्का स्लुइस गेट का निरीक्षण किया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे. उन्होंने डीएम को स्थानीय भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया. डीएम ने बताया कि आने वाले 15 दिनों के भीतर तटबंध के सुरक्षात्मक कार्यों को हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा. संभावित बाढ़ के मद्देनजर किसी प्रकार की हानि नहीं हो इसके लिए सभी कर्मियों को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है. बाढ़ से पूर्व सभी तरह के तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है