मशाल प्रतियोगिता : मैदान में डीएम ने खिलाड़ियों को दी बंप सेट की जानकारी
डीएम ने हैंड लॉयड हैंड का प्रयोग करने की जानकारी दी.
खगड़िया. शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित मसाला खेलकूद का प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को जेएनकेटी स्टेडियम में हुआ. फुटबॉल एवं वॉलीबॉल बालक वर्ग की प्रतियोगिता रोमांचक रहा. प्रतियोगिता आयोजन के दौरान जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने खेल का निरीक्षण किया. डीएम ने मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों को बताया कि एक टीम के खिलाड़ी केवल 3 बार ही गेंद को छू सकते है. उसके बाद उन्हें अपने प्रतिद्वंदियों के खेमे में ही गेंद को डालना है. डीएम ने ‘बंप सेट’ की जानकारी दी. उन्होनें कहा कि जब तक कोई फाउल न करे या गेंद ज़मीन पर न टकराए तब सामने वाली टीम को एक अंक मिल जाता है. डीएम ने हैंड लॉयड हैंड का प्रयोग करने की जानकारी दी. बच्चों को खेल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिवम कुमार और जिला खेल पदाधिकारी घनश्याम कुमार उपस्थित थे. बालक वर्ग में वॉलीबॉल के पांच संकुल के खिलाड़ियों ने भाग लिया. फुटबॉल में बालक अंडर 16 में 8 टीम और अंडर 14 में सात टीम ने भाग लिया. सेमीफाइनल और फाइनल प्रतियोगिता हुई. वॉलीबॉल में शिवाधीन महावीर इंटर विद्यालय बेला सिमरी विजेता और उत्क्रमित उच्च विद्यालय कासिमपुर की टीम उपविजेता रहा. विजेता टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. खिलाड़ी विनोद कुमार, शिवम कुमार, सनोज कुमार, ध्रुवीय कुमार, आशुतोष कुमार, दिव्यांशु कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया. इसी तरह फुटबॉल बालक अंडर 16 में एसआर हाई स्कूल विजेता रहा. जबकि उपविजेता बेला रहा. इसी तरह अंडर 14 बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय दयानंद सरस्वती मथुरापुर संकुल विजेता रहा एवं श्री कृष्णा उच्च विद्यालय ओलापुर गंगोर संकुल उपविजेता रहा. इस वर्ग में बादल कुमार, मोनू कुमार, अभियान कुमार, सौरभ कुमार, नवनीत कुमार, बॉबी कुमार, चंद्रवंशु कुमार आदि ने फुटबॉल में अच्छा खेल का प्रदर्शन किया. इस आयोजन को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक शशिकांत रंजन, बंटी कुमार, मनोज कुमार, चतुरानंद यादव, राजीव कुमार, राकेश कुमार, परमानंद कुमार, सुनील कुमार, राज कुमार, मुकेश कुमार, रवि शंकर कुमार, ललितेश कुमार, सैनी आदि निर्णायक भूमिका निभाया. बालक अंडर 16 फुटबॉल में बेस्ट खिलाड़ी सीटू कुमार, अभिषेक कुमार, शांतनु कुमार, प्रियांशु कुमार, प्रिंस कुमार रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
