पटना में होने वाली श्री व्यास गुरु पूर्णिमा शामिल होंगे हजारों श्रद्धालु

परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में विराट श्री व्यास गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन हाेगा.

By RAJKISHORE SINGH | June 16, 2025 9:42 PM

खगड़िया . अगामी 10 जुलाई को पटना में श्री व्यास गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. गेट पब्लिक लाइब्रेरी एंड इंस्टिट्यूट गर्दनीबाग पटना के सभागार में शिवशक्ति योग पीठ नवगछिया, भागलपुर के तत्वाधान में आयोजित होगा. जिसकी तैयारी जोर- शोर से चल रही है. जिले से हजारों श्रद्धालु पटना जाएगे. शिवशक्ति योगपीठ के तत्वावधान में आयोजित परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में विराट श्री व्यास गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन हाेगा. बताते चलें कि 2010 में पचगछिया, 2011 में शीला भवन भागलपुर, 2012 मे मंदार बौसी बांका, 2013 में जी वी कॉलेज नवगछिया, 2014 में साहू परबत्ता ,2015 तुलसीपुर जमुनियां, 2016 लाज पत पार्क भागलपुर,2017 में कोसी कॉलेज खगड़िया, 2018 में बनारसी लाल सर्राफा वाणिज्य महाविद्यालय नवगछिया 2019 कोसी इंटर विद्यालय पनसलवा में भव्य दो दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव संपन्न हूआ. शिवशक्ति योग पीठ खगड़िया के मीडिया प्रभारी रणवीर ने बताया कि सभी शाखा समिति के लोग श्री व्यास गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी में जुट गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है