महर्षि संतसेवी महाराज की जयंती पर प्रभातफेरी
महान संत, सद्गुरु महर्षि मेंहीं के मस्तिष्क और स्वामी विवेकानंद के रूप में चर्चित महर्षि संतसेवी महाराज की 106 वीं जयंती को लेकर परबत्ता प्रखंड में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है.
परबत्ता. महान संत, सद्गुरु महर्षि मेंहीं के मस्तिष्क और स्वामी विवेकानंद के रूप में चर्चित महर्षि संतसेवी महाराज की 106 वीं जयंती को लेकर परबत्ता प्रखंड में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है. इस पावन अवसर पर शनिवार को संतमत सत्संग सलारपुर, कुल्हडिया से जुड़े श्रद्धालु और सेवक पूरी निष्ठा के साथ जयंती मनाया. साथ ही प्रभातफेरी करते हुए श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते सहित गुरु महिमा का गुणगान किया. प्रभातफेरी के माध्यम से पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना का संदेश दिया जाएगा. मौके पर सलारपुर निवासी पंकज कुमार पोद्दार, शशिभूषण राय ने कहा कि महर्षि संतसेवी परमहंस महाराज की महिमा वास्तव में अपरंपार है, क्योंकि उन्होंने अपना पूरा जीवन संतमत परंपरा के महान आदर्शों को जीते हुए, जन-कल्याण और आत्म-साक्षात्कार के मार्ग पर चलने में समर्पित किया. वे स्वयं गुरु-भक्ति, विनम्रता और ज्ञान का जीता-जागता उदाहरण थे, जिन्होंने अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर लाखों लोगों को भवसागर से पार होने का मार्ग दिखाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
