पंचायत समिति की बैठक में विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
पंचायत समिति की बैठक में विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख शोभा देवी ने की. बैठक में विकास कार्यों व योजनाओं पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने पंचायत के विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव दिए. इन प्रस्तावों को सूचीबद्ध कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने की बात कही. प्रमुख ने बैठक में कहा कि उनके द्वारा सभी पंचायतों में विकास की योजनाएं की जा रही है. लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है. वहीं बीडीओ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी पंचायत समिति सदस्यों और मुखियाओं ने पंचायत के विकास को लेकर अपनी-अपनी योजनाओं पर चर्चा की और उन्हें दर्ज कराया. मौके पर सीओ रविराज, पंचायती राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक, प्रभारी बीईओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, उप प्रमुख पूजा कुमारी, पंचायत समिति सदस्य निभा देवी, गुड़िया देवी, अनिल कुमार सिंह, रामप्रीत कुमार, गोविंद कुमार तथा मुखिया शशि भूषण कुमार, मोहम्मद आजमउद्दीन और प्रीति कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
