कटिहार-टाटा एक्सप्रेस के परिचालन समय में सुधार की मांग

स्थानीय जंक्शन से होते हुए टाटा से कटिहार जाने वाली ट्रेन के समय में सुधार करने की मांग की गयी है

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:28 PM

खगड़िया. स्थानीय जंक्शन से होते हुए टाटा से कटिहार जाने वाली ट्रेन के समय में सुधार करने की मांग की गयी है. पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने रेल महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल, रेल मंत्री को पत्र लिखकर कहा कि गाड़ी संख्या 18181/18182 टाटा कटिहार एक्सप्रेस के लूज टाइमिंग को समाप्त किया जाय. उन्होंने कहा कि कटिहार टाटा एक्सप्रेस जो कटिहार से 3 बजे दिन में प्रस्थान करती है. हाथिदह अपर स्टेशन पर 8.40 बजे रात में पहुंचती है. उन्होंने कहा कि कटिहार टाटा एक्सप्रेस कटिहार से हाथिदह अपर स्टेशन तीन घंटे में पहुंच सकती है. लेकिन कटिहार से हाथिदह तक जाने में 5.45 घंटे का समय लग जाता है. जो बिल्कुल ही अव्यवहारिक है. श्री जोशी ने कहा कि टाटा से खुलने वाली 18181 ट्रेन 8.35 बजे प्रात: बरौनी बाय-पास पहुंचती है. यह ट्रेन बेगूसराय होते हुए खगड़िया 10.40 बजे पहुंचती है. जबकि मानसी, महेशखूंट, नवगछिया होते हुए तीन बजे दिन में कटिहार पहुंचती है. जबकि ट्रेन तीन घंटे में बाय-पास बरौनी से कटिहार तक की दूरी तय कर सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version