फाईनल मुकाबले में पीरनगरा ने बेला नोबाद को 8 विकेट से हराकर खिताबी शील्ड पर जमाया कब्जा

पिरनगरा टीम के शानदार जीत में संयम राज ने 22 गेंदों पर 25 रन का सहयोग देकर प्रतिद्वंद्वी टीम के 2 महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए.

By RAJKISHORE SINGH | December 21, 2025 10:31 PM

बेलदौर. प्रखंड के आदर्श इंटर विद्यालय, पीरनगरा के खेल मैदान में रविवार को आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पिरनगरा की टीम ने बेला नोबाद टीम को 8 विकेट से हराकर खिताबी शील्ड पर कब्जा जमा लिया. शानदार जीत से विजेता टीम के खिलाडिय़ों में जश्न का माहौल है. जानकारी के मुताबिक फाइनल मैच में बेला नोबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. वहीं बल्लेबाजी करते बेला नोवाद की टीम 19 ओवर 4 गेंदो का सामना करते सभी विकेट गंवाकर मात्र 98 रन पर ही सिमट गई. उक्त पारी में बेला नौबाद के खिलाड़ी यशवंत कुमार ने सर्वाधिक 16 रन बनाए. जबकि जबाव में बल्लेबाजी करते पिरनगरा टीम के खिलाड़ी 14 ओवर 3 गेंदो में ही लक्ष्य पार कर शानदार जीत दर्ज कर फाइनल मुकाबले के खिताबी शील्ड पर कब्जा जमा लिया. वहीं पिरनगरा टीम के शानदार जीत में संयम राज ने 22 गेंदों पर 25 रन का सहयोग देकर प्रतिद्वंद्वी टीम के 2 महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए. भानु प्रताप ने 45 रन का सहयोग देकर प्रतिद्वंद्वी टीम के 3 विकेट चटकाए भी लिए. जबकि संजीत राम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम के 4 विकेट चटकाकर टीम को जीत दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाया. निर्णायक मंडली ने उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया. वहीं फाईनल मुकाबले में जीत दर्ज कर विजेता टीम के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे. मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष सह संघ की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड, ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जबकि विजेता टीम के मैन ऑफ द मैच घोषित खिलाड़ी संजीत राम को सरपंच गजेन्द्र राम ने पुरस्कृत किया. वहीं मैन ऑफ द सीरीज विजेता टीम के संयम राज को पंसस निभा देवी ने पुरस्कृत कर हौसला बढाई. वहीं टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुखिया मंजू देवी ने सम्मानित कर प्रोत्साहित की. मौके पर एंपायर रंजीत कुमार, सुनील कुमार , उद्घोषक सच्चिदानंद एवं बाबुल सोनू द्वारा की गई. जबकि मैच के दौरान ब्रजेश कुमार, उमेश यादव, लखन लाल यादव, विजय यादव, अशोक यादव, टुनटुन यादव, अजीत कुमार, मनखुश कुमार, नितीश कुमार, प्रिंस कुमार, अजय, संजय, दरवेश, रमेश, संगम सहित दर्जनों खेल प्रेमी आवश्यक सहयोग कर खिलाड़ियों का होंसला बुलंद कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है