फरकिया के दीपक पहलवान मिनी ओलंपिक में लेंगे भाग

बीते दो माह पूर्व नेशनल के मिनी ओलंपिक में दीपक का सलेक्शन हुआ था

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 9:25 PM

हरिद्वार में होगा 13 फरवरी को मिनी ओलंपिक का आयोजन चौथम. प्रखंड क्षेत्र के रोहियार पंचायत के दीपक पहलवान मिनी ओलंपिक में भाग लेने के लिए हरिद्वार रवाना हो गए हैं. दीपक पहलवान ने बताया कि आगामी 12 फरवरी को नेशनल मिनी ओलंपिक हरिद्वार में वजन जांच किया जाएगा. वजन जांच बाद 13 फरवरी को नेशनल मिनी ओलंपिक में भाग लेंगे. रोहियार पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि निकेश यादव ने कहा कि जिले का इकलौता दीपक पहलवान है जो मिनी ओलंपिक में भाग ले रहे हैं. दीपक ने फरकिया का नाम रौशन किया है. उन्होंने जीत की अग्रिम बधाई दी है. मालूम हो कि बीते दो माह पूर्व नेशनल के मिनी ओलंपिक में दीपक का सलेक्शन हुआ था. राजगीर में बिहार सरकार द्वारा ट्रेनिंग कराया गया था. ट्रेनिंग पूरा होते ही मिनी ओलंपिक में भाग लेने के लिए रवाना हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है