बौराना में 150 किसानों ने कराया फार्मर रजिस्ट्रेशन

प्रखंड के बौरना पंचायत के पंचायत भवन में शनिवार को शिविर लगाया गया. जिसमें बौरना पंचायत के लगभग 150 लोगों ने फार्मर रजिस्ट्री करवाया है

By RAJKISHORE SINGH | January 11, 2026 9:59 PM

गोगरी. प्रखंड के बौरना पंचायत के पंचायत भवन में शनिवार को शिविर लगाया गया. जिसमें बौरना पंचायत के लगभग 150 लोगों ने फार्मर रजिस्ट्री करवाया है. जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी शामिल है. शिविर में मौजूद कर्मियों ने बताया कि किसान की डिजिटल पहचान हो जाने से विभिन्न सरकारी योजना का लाभ बिना सत्यापन के प्राप्त कर सकते हैं. फसल नुकसान कि स्थिति में वास्तविक क्षति का मुआवजा मिलने में सुविधा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का निर्बाध रूप से लाभ प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो. नासिर इकबाल, किसान सलाहकार दिनेश कुमार, अमीन नीतिश कुमार, पंचायत सचिव अमरदीप गौरव, किसान दीपक सिंह, सूरज रजक, पंचन रजक, आलोक सिंह, बमबम झा, विजय झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है