बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर जमालपुर बंद करने का लिया निर्णय

बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर जमालपुर बंद करने का लिया निर्णय

By RAJKISHORE SINGH | May 31, 2025 10:51 PM

गोगरी. नगर परिषद व ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बिजली की किल्लत हो रही है. साथ ही विभाग द्वारा निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने का दावा डपोरशंखी साबित हो रहा है. लचर विद्युत व्यवस्था से आजिज होकर शनिवार को जनप्रतिनिधि व समाजिक कार्यकर्ताओं ने बैठक की, जिसकी अध्यक्षता रामपुर सरपंच नूर आलम ने की. बैठक में गोगरी के कनीय विधुत अभियंता ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह के तबादले को लेकर चर्चा हुई. वहीं गोगरी के पूर्व जेई गंगा सागर को फिर से गोगरी पोस्टिंग को लेकर चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित अमित कुमार ने कहा कि विभाग को अगर बिजली आपूर्ति देने में कोई दिक्कत है तो सोशल मीडिया पर साझा क्यों नहीं करते हैं. बैठक में सर्वसहमति से बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर एक दिवसीय जमालपुर बाजार बंद करने का फैसला लिया गया. लेकिन उससे पहले संबंधित अधिकारियों को पांच दिनों का अल्टीमेटम देकर इसकी जानकारी दिये जाने का निर्णय लिया गया. उसके बाद अगर विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुई तो बाजार बंद किया जायेगा. बैठक में जाप नगर परिषद के अध्यक्ष कृष्णा कुमार, वार्ड सदस्य इजहार आलम, अमित कुमार, सोनू आलम, आर्मी कर्णदीप कुमार, राजेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है