सीएस ने गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण
उन्होंने सप्ताह में छोटी बीमारियों के ऑपरेशन की सुविधा भी स्थानीय लोगों को उपलब्ध कराने पर जोर दिया
गोगरी. सिविल सर्जन रामेंद्र कुमार ने मंगलवार को गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल में किए जा रहे आईसीयू की व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आईसीयू की व्यवस्था करने में आ रही कमी का आकलन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही 24 घंटे जांच की सुविधा के लिए प्रयास करने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्र प्रकाश को गाइडलाइन दिया. निरीक्षण के दौरान सीएस ने अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष, प्रसव कक्ष और जांच कक्ष का गहनता से जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं और सुविधाओं का मूल्यांकन किया. डॉ कुमार ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में आईसीयू की सुविधा सुनिश्चित करना है. इसके साथ ही, उन्होंने सप्ताह में छोटी बीमारियों के ऑपरेशन की सुविधा भी स्थानीय लोगों को उपलब्ध कराने पर जोर दिया. अस्पताल में ड्रेसर की कमी के सवाल पर सीएस ने स्वीकार किया कि पूरे बिहार में ड्रेसर का अभाव है. सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल में कम से कम सुबह 8:00 से शाम 5:00 तक जांच की व्यवस्था बहुत जल्द ही की जाएगी. ताकि मरीजों को कोई परेशानी ना हो. अस्पताल में डॉक्टर की कमी, पैरामेडिकल स्टाफ की कमी के बारे में उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जो भी संसाधन, कर्मी व चिकित्सक उपलब्ध हैं उसी से कम लिया जा रहा है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्र प्रकाश के साथ-साथ कई अस्पताल कर्मी व चिकित्सक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
