तेलिहार में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भीड़

विभागवार स्टालों पर सीधा संवाद कर ली योजनाओं की जानकारी

By RAJKISHORE SINGH | January 8, 2026 10:01 PM

विभागवार स्टालों पर सीधा संवाद कर ली योजनाओं की जानकारी बेलदौर. प्रखंड के पहले जनसंवाद कार्यक्रम तेलिहार पंचायत सरकार भवन में शीतलहर की ठंड के बावजूद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार के विभागवार जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं समाधान के लिए अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे. अपवाद में विद्युत,पीएचईडी समेत कुछ काउंटर को छोड़ सभी काउंटर पर संबंधित कर्मी तैनात थे एवं शिविर में पहुंचे लोगों को आवश्यक जानकारी समेत मिलने वाली सुविधा आन द स्पॉट उपलब्ध करा रहे थे. जबकि लोगों की सभी आवश्यक जानकारी के लिए दो हेल्प डेस्क काउंटर पर कर्मी मौजूद थे. हालांकि मुखिया अनिल सिंह के जागरूकता से भीषण ठंड में सुबह 9 बजे से ही लोग शिविर में डटे रहे. वहीं देर शाम एडीएम आरती कुमारी उक्त जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचकर जायजा लेते अधिनस्थों को शिविर में दिए गए आवेदन का त्वरित निबटारा करने का निर्देश दिए. शिविर में लेवर कार्ड के लिए 50 आवेदन में 10 महादलित का तत्काल लेवर कार्ड निर्गत कर वितरण कर इससे होने वाले फायदे की जानकारी दी. मौके पर मुखिया अनिल सिंह, शैलेन्द्र शर्मा,अमीर सिंह,मनोज कुमार, राकेश कुमार, पिरनगरा मुखिया प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है