जीविका व बैंकर्स की समन्वय बैठक आयोजित
बैठक में जीविका के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया
चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में जीविका एवं बैंकर्स की समन्वय बैठक आयोजित की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देना था. बैठक में जीविका के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया. स्वयं सहायता समूहों के योग्य खातों में ऋण स्वीकृति की सीमा को दस लाख रुपये तक बढ़ाने के निर्देश दिए गए. इसके लिए प्रपत्र जमा करने और भरने की प्रक्रिया को लेकर भी चर्चा हुई, ताकि महिलाएं सही तरीके से जीविकोपार्जन कर सकें और समाज में रोजगार को बढ़ावा मिल सके. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्रामीण बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे. जिला परियोजना प्रबंधक उमाशंकर, जीविका परियोजना प्रबंधक चौथम राजेश कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक संदीप कुमार, चौथम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, सामुदायिक समन्वयक, क्षेत्रीय समन्वयक और बैंक मित्र भी बैठक में उपस्थित थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी रणजीत कुमार सिंह ने महिलाओं को पशुपालन, कृषि, गौपालन, बकरी पालन, मशरूम की खेती और बेबी कॉर्न के साथ-साथ किचन गार्डन को बढ़ावा देने पर विशेष बल देने की बात कही. उन्होंने इन गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
