अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा आयोजित

शोक सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता विनोद कुमार झा ने की

By RAJKISHORE SINGH | January 7, 2026 10:45 PM

गोगरी. बिहार दस्तावेज नवीस (अधिवक्ता) संघ शाखा गोगरी में कार्यरत अधिवक्ता अशोक यादव के निधन पर निबंधन कार्यालय परिसर में शोकसभा आयोजित की गयी. शोक सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता विनोद कुमार झा ने की. सभा को संबोधित करते हुए सचिव शैलेन्द्र अम्बष्ट अधिवक्ता ने दिवंगत अशोक यादव को मृदुभाषी, कर्मयोगी और मिलनसार व्यक्तित्व का धनी बताया. इस अवसर पर अवर निबंधक नवीन कुमार कार्यालय कर्मी, संघ के सदस्य मनोज यादव, विपिन सिन्हा, संजीव यादव, सुनील सिन्हा, अमित गोस्वामी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. शोक सभा के बाद संघ के सदस्यों ने दिनभर के लिए अपने को निबंधन कार्य से अलग रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है