तीन बच्चे की मां गले में फंदे लगाकर कर ली आत्महत्या
दोनों पक्ष में से किसी पक्ष से शिकायत नहीं मिलने पर किसी तरह की कोई कारवाई संभव नहीं हो पाई.
बेलदौर. थाना क्षेत्र के बेला नोवाद पंचायत के मुरासी गांव में एक तीन बच्चे की मां ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक बेला नोवाद पंचायत के वार्ड नंबर तीन मुरासी गांव निवासी कृष्णदेव सिंह के पुत्र मिथुन कुमार के करीब वर्षीय पत्नी रूबी देवी ने फांसी लगा ली. घटना रविवार के अहले सुबह की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की स्थलीय जांच की. लेकिन दोनों पक्ष में से किसी पक्ष से शिकायत नहीं मिलने पर किसी तरह की कोई कारवाई संभव नहीं हो पाई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त महिला के मायके एवं ससुराल वालों के द्वारा पुलिस को लिखित आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने का अनुरोध किया. इस अनुरोध को मानते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया. हालांकि उक्त महिला के संदेहास्पद मौत की गुत्थी का खुलासा नहीं हो पाया. ग्रामीणों ने बताया कि मिथुन कुमार की शादी करीब 6 वर्ष पूर्व भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा गांव में हिंदू रीति रिवाज से हुआ था. लेकिन दोनों पति-पत्नी के बीच हर वक्त विवाद होते रहता था. इसके कारण गांव में तरह तरह की चर्चाएं गरम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
