शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त, शहर से लेकर गांव तक कांप रहे लोग

नववर्ष के आगमन से पहले मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है. पिछले चार दिनों में अनुमंडल क्षेत्र में शीत लहर की स्थिति बन गयी है.

By RAJKISHORE SINGH | December 23, 2025 10:52 PM

गोगरी. नववर्ष के आगमन से पहले मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है. पिछले चार दिनों में अनुमंडल क्षेत्र में शीत लहर की स्थिति बन गयी है. तापमान अचानक गिर गया. सुबह से ही अनुमंडल क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा. तेज पछुआ हवा बहने से हाड़ मांस को गलाने वाली ठंड का दिन भर लोगों ने एहसास किया. मंगलवार को भी दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए. दृश्यता भी काफी कम रही लोगों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर वाहन चलना पड़ा. ठंड की वजह से लोग घर से बाहर नहीं निकले. अनुमंडल क्षेत्र में दिन भर घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी. दोपहर को भी सुबह जैसा ही अनुभव हो रहा था. इस सीजन में पहली दफा शीतलहर शुरू हुई है. जमालपुर बाजार में रोजमर्रे के सामान की खरीदारी कर ठंड की वजह से लोग बहुत जल्द अपने-अपने घरों में दुबक गये. बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा. शीतलहर व ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर से लेकर गांव के लोग कांप रहे हैं.

दिन भर अलाव तापते रहे लोग

मंगलवार को दिनभर कोहरे ने सूर्य देव को अपने आगोश में ले लिया. उसके बाद तेज पछुआ हवा के बीच शीतलहर का कहर जारी हो गया. फिलवक्त कड़ाके की ठंड से पूरा शहर और गांव कांप रहा है. शीतलहर गिरने से पूर्व बीते एक सप्ताह से दिसंबर माह में भी लोगों ने गर्मी का एहसास किया था, लेकिन बीते तीन-चार दिनों में मौसम के करवट बदलते ही अनुमंडल क्षेत्र में कड़ाके की ठंड महसूस की गयी. मौसम का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अब पारा गिरेगा. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आएगी. सोमवार को अनुमंडल क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. लोग दिन भर अलाव तापते देखे गए. सुबह और शाम में ठंड ज्यादा महसूस की गयी. वैसे दिनभर भी धूप न होने की वजह से अनुमंडल क्षेत्र में काफी ठंड थी. नगर परिषद के द्वारा अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिस वजह से लोगों ने नाराजगी व्यक्त किया है.

जमालपुर बाजार निवासी प्रमोद चौधरी, अबोध चौधरी, मुकेश झा, पप्पू पोद्दार, बंटी चौधरी, रणवीर कुमार आदि ने बताया कि निजी अलाव के सहारे हम लोग ठंड से बचाव कर रहे हैं. भीषण शीतलहर में भी नगर परिषद के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से इन्होंने काफी नाराजगी व्यक्त किया है. शहर के लोगों ने नगर परिषद से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है