सीओ ने किया बीएन तटबंध का निरीक्षण

सीओ ने किया बीएन तटबंध का निरीक्षण

By RAJKISHORE SINGH | June 12, 2025 9:35 PM

चौथम. डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर सीओ रवि राज ने गुरुवार को बदला नगरपाड़ा तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बदला नगरपाड़ा तटबंध का जीरो किलोमीटर से लेकर 17 किलोमीटर तक निरीक्षण किया. उल्लेखनीय है कि इन दिनों बीएन तटबंध के चौड़ीकरण और ऊंचीकरण का कार्य चल रहा है. इस दौरान सीओ ने निर्माण एजेंसी के डीपीएम से जानकारी लिया. जिसमें निर्माण एजेंसी ने बताया कि कार्य को जल्द पूरा कर लिया जाएगा. सीओ ने कहा कि बाढ़ पूर्व तटबंध के चौड़ीकरण का कार्य को जल्द पूरा कर लें. कोई दिक्कत है तो उनका निदान किया जाएगा. मौके पर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता, जेई मणिकांत पटेल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है