सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
खगड़िया. स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार व अस्पताल परिसर में जलजमाव को लेकर सिविल सर्जन डॉ रामेंद्र कुमार ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने आपातकालीन कक्ष में व्याप्त गंदगी देख कर्मियों को फटकार लगाते हुए सुधार की हिदायत दी. उन्होंने 254 बेड वाले सदर अस्पताल में केवल 25 चिकित्सक कार्यरत रहने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. सीएस को बताया कि अस्पताल में सर्जन, ऑर्थोपेडिक सर्जन, चर्म रोग विशेषज्ञ, पैथोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, अल्ट्रासाउंड इसीजी टेक्नीशियन नहीं रहने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. मालूम हो कि जिलाधिकारी नवीन कुमार के सार्थक प्रयास के बावजूद अस्पताल परिसर अबतक जलजमाव की समस्या से छुटकारा नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर स्थित जर्जर पोस्टमार्टम हाउस का जीर्णोद्धार, ब्लड बैंक भवन की मरम्मत की जरूरत है. मौके पर अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
