पसराहा. मां सरस्वती की पूजा के अवसर पर पसराहा थाना क्षेत्र के सोंडीहा गांव में नवयुवक संघ द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय छोटे-छोटे बच्चों ने प्रतिभा से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. मेरे ढोलना गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर राजनंदनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की. वहीं, मिथिला की लोक संस्कृति ””जाट-जाटिन”” नृत्य पर दीक्षा और दिव्या की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही. तेरे लखन ने गीत पर शानदार प्रदर्शन के लिए करिश्मा भारती को तृतीय स्थान मिला. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक छोटी बच्ची सोनाक्षी कुमारी का ””मरुआ की रोटी”” रिकॉर्डिंग डांस रहा. जिसने महफिल लूट ली. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन सीएसपी संचालक सुनील यादव और शत्रुधन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. वहीं विजेता प्रतिभागियों को पंचायत समिति सदस्य जय चंद्र कुमार, डॉ. दिनेश सिंह, सुनील यादव, शत्रुधन सिंह, नवयुवक संघ के शशि कुमार, मुन्ना कुमार, संजीत कुमार, लालन ठाकुर ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मंच का सफल संचालन दीपक कुमार ने किया. मौके पर सुमन कुमार, अंकित कुमार, नीरज कुमार, अरविंद कुमार, पूजा कुमारी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
