मुखिया ने सड़क किनारे तड़प रहे घायल को इलाज के लिए करवाया भर्ती

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया.

By RAJKISHORE SINGH | June 12, 2025 10:47 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव में बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक चालक के गंभीर रूप से घायल हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. वही घायलावस्था में खून से लथपथ पथ युवक सड़क किनारे तरप रहा था लेकिन घटना की सूचना मिलते हैं पीरनगरा मुखिया मंजू देवी ने मानवता दिखाते गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अपने निजी वाहन से इलाज के लिए बेलदौर सीएचसी में भर्ती करवाया. वही चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल मरीज को एंबुलेंस नहीं मिलने के स्थिति में मुखिया ने निजी वाहन से उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. जहां घायल युवक इलाजरत है. जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात को एन एच 107 पीरनगरा गांव के समीप सुपौल जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र के जहलीपट्टी गांव के अरविंद वर्मा बाइक से बरौनी से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अरविंद वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. वही मुखिया की पहल पर राजद नेता कृष्ण कुमार यादव ने इलाज के लिए उसे बेलदौर सीएचसी में भर्ती करवाया. वहीं चिकित्सकों द्वारा रेफर करने बाद मेडिकल कॉलेज मधेपुरा ले जाकर भर्ती करवाया जहां इलाजरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है