चाकर श्याम भक्तों ने शहर में निकाली भव्य शोभायात्रा

शोभायात्रा के उपरांत रात्रि में भजन-कीर्तन तथा विशाल महा-भंडारा का आयोजन किया गया

By RAJKISHORE SINGH | December 19, 2025 10:20 PM

खगड़िया. चाकर श्याम परिवार के तत्वावधान में द्वितीय वार्षिक श्याम महोत्सव के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा शुक्रवार को निकाली गयी. शोभायात्रा का शुभारंभ मील रोड से शुरु हुआ. जो नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए नृत्य-नाटिका, गाजे-बाजे एवं भक्तिमय जयघोष के साथ अशोका होटल परिसर में पहुंची. शोभायात्रा के उपरांत रात्रि में भजन-कीर्तन तथा विशाल महा-भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़-उमड़ पड़ी. शोभायात्रा में सम्मिलित सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने चाकर श्याम परिवारों द्वारा आयोजित इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान की सराहना किया. उन्होंने कहा कि श्याम भक्ति से समाज में सात्विक चेतना का संचार होता है. आपसी सौहार्द, भाईचारा एवं शांतिपूर्ण वातावरण का सृजन होता है. मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी मीट टाउन की महिला भक्तों का सराहनीय सहयोग रहा. शोभायात्रा में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला, जदयू जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, प्रमोद केडिया, अनिरुद्ध जलान, सुजीत बजाज, प्रशांत खंडेलिया, वैभव जैन, विशाल गोयंका, राहुल बोलुटिया, अंकित टेकरीवाल, रोशन तुलसियान, संजय पार्लीवाल, चंदन फोगला, थानमल कोठारी, विकास गोयल, प्रभात शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है