जनता दरबार में लंबित 13 मामलों का हुआ निष्पादन

शनिवार को आयोजित जनता दरबार की अध्यक्षता सीओ अमित कुमार ने की

By RAJKISHORE SINGH | May 24, 2025 10:32 PM

बेलदौर. आदर्श थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के त्वरित निबटारे को लेकर आयोजित साप्ताहिकी जनता दरबार में पूर्व से लंबित 13 मामले का पक्षकारों की सहमति से निबटारा किया गया. जबकि आधे दर्जन मामले की सुनवाई के लिए उसे पंजीकृत कर अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए संबंधित कर्मी को निर्देशित किया गया. शनिवार को आयोजित जनता दरबार की अध्यक्षता सीओ अमित कुमार ने की. उक्त जनता दरबार में राजस्व अधिकारी सत्यनारायण झा,एस आई मोहम्मद अद्र उद्दीन, लिपिक पंकज कुमार समेत एक दर्जन से अधिक फरियादी मौजूद थे. विदित हो कि थाना क्षेत्र में फसल कटाई एवं बुवाई के समय भूमि विवाद का मामला में काफी इजाफा हो जाता है एवं इस दौरान हिंसक झड़प एवं मारपीट की घटनाएं काफी बढ़ जाती है इसके कारण संबंधित पदाधिकारी काफी गंभीरता से मामले के त्वरित निबटारे में जुट जाते हैं ताकि विधि व्यवस्था की संकट पर अंकुश लग सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है