महेशखूंट में ऑटो चालक ने तोड़ा केबिन का बूम, गिरफ्तार

स्थानीय पश्चिमी केबिन ढाला का बूम तोड़कर भाग रहे ऑटो चालक को आरपीएफ ने पकड़ लिया.

By RAJKISHORE SINGH | December 22, 2025 10:40 PM

महेशखूंट. स्थानीय पश्चिमी केबिन ढाला का बूम तोड़कर भाग रहे ऑटो चालक को आरपीएफ ने पकड़ लिया. बूम तोड़कर भाग रहे ऑटो चालक को केबिन ढाला पर तैनात आरपीएफ जवान आतिश कुमार ने पकड़ लिया. घटना सोमवार दस बजे दिन की है. ढाला पर तैनात गेटमैन ने सायरन बजाते रेलवे ढाला का गेट बंद कर रहा था. उसी समय एक तेज रफ्तार ऑटो आसाम रोड चौक की ओर से आकर रेलवे फाटक के बूम में ठोकर मार दिया. जिसके बाद वह ऑटो छोड़कर भागने लगा. आरपीएफ के जवान ने ऑटो चालक परबत्ता थाना क्षेत्र के विठला निवासी फौदारी गोस्वामी के पुत्र चंदन कुमार गोस्वामी को पकड़ लिया. पकड़े गये चालक को आरपीएफ मानसी लाया गया. ऑटो को जब्त कर लिया गया. आरपीएफ प्रभारी ज्ञानेश झा ने बताया कि मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है