असामाजिक तत्वों ने केला के फसल को किया बरबाद

तैयार करने में कड़ी मेहनत के साथ करीब दो लाख से अधिक का खर्चा आया

By RAJKISHORE SINGH | June 12, 2025 10:31 PM

परबत्ता. थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में एक केला किसान का आठ महीने की कड़ी मेहनत को असामाजिक तत्वों में पल भर में बर्बाद कर दिया. बताया गया कि बीते देर रात नंददेव तिवारी की दो एकड़ खेत में लगे केला के पौधों को काट कर बर्बाद कर दिया. बताया जाता है कि इस घटना के बाद किसान नंददेव तिवारी ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार गहरे सदमे में है. किसान के पुत्र नीरज कुमार ने बताया कि करीब 8 महीने पूर्व केला की नई प्रजाति जी 9 का पौधा लगाया था. उसे तैयार करने में कड़ी मेहनत के साथ करीब दो लाख से अधिक का खर्चा आया. पौधे में फल आ गया था और अब कुछ ही दिनों में वह तैयार होने वाला था, लेकिन इसके पहले ही कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने उसे हथियार से काटकर गिरा दिया है. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी हुई किसान द्वारा शिकायत मिलने पर मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है