चोरी हुई बाइक के साथ आरोपित गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे बिना नंबर प्लेट की एक बाइक को भी जब्त कर लिया

By RAJKISHORE SINGH | January 7, 2026 10:53 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के पिरनगरा गांव से पुलिस ने बाइक चोरी कर भाग रहे आरोपित चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. वहीं गिरफ्तार आरोपित से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस दौरान पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे बिना नंबर प्लेट की एक बाइक को भी जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की देर रात को पीरनगरा गांव के संजीव कुमार के दरवाजे पर खड़ी बाइक को गिरफ्तार आरोपित चोर पीरनगरा गांव के मन्नू यादव अपने तीन सहयोगियों के साथ चोरी कर भाग रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों की नजर पड़ते ही खदेड़कर मन्नू यादव को चोरी की गई बाइक के साथ पकड़कर बेलदौर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कारवाई शुरू कर दी. गिरफ्तार आरोपित उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए फरार हुए दो चोर शेर बासा गांव के मनोज यादव एवं पीरनगरा गांव के चंदन कुमार को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दो बाइक के साथ आरोपित एक चोर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है