अलौली के लाल ने पंजाब में लहराया परचम, नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

अलौली के लाल ने पंजाब में लहराया परचम

By RAJKISHORE SINGH | January 5, 2026 9:37 PM

जालंधर में आयोजित प्रतियोगिता में कुमार सोनू ने पूरे बिहार का नाम किया रोशन, किसान के बेटे ने संघर्ष से पायी सफलता अलौली. प्रखंड क्षेत्र के लड़ही गांव निवासी कुमार सोनू ने पंजाब के जालंधर में आयोजित 12 वीं नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025-26 में स्वर्ण पदक जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. सोनू ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाकर न सिर्फ खगड़िया जिले, बल्कि पूरे बिहार का मान देश भर में बढ़ाया है. बताया जाता है कि कुमार सोनू ने इससे पहले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था, जिसके आधार पर उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया गया था. यह प्रतिष्ठित आयोजन डांस काउंसिल ऑफ इंडिया के तत्वावधान में किया गया था, जिसमें देश के लगभग 10 राज्यों के श्रेष्ठ कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय मंच पर बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए सोनू ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. स्वर्ण पदक विजेता कुमार सोनू के पिता श्याम सुंदर पंडित एक साधारण किसान हैं. सोनू ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने निरंतर अभ्यास और संघर्ष को दिया है. उन्होंने बताया कि आर्थिक सीमाओं और चुनौतियों के बावजूद उन्होंने अपने सपनों को कभी कमजोर पड़ने नहीं दिया. दिन-रात की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि आज उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. उनकी इस उपलब्धि पर गांव सहित पूरे जिले में खुशी की लहर है और लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है