बड़ा ट्रेन हादसा टला : टूटी पटरी से गुजरने वाली थी राजधानी एक्सप्रेस

खगड़िया : बिहार के खगड़िया में बुधवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. खगड़िया के मानसी प्रखंड के पास राजधानी एक्सप्रेस बेपटरी होने से बाल-बाल बची. ग्रामीणों की सक्रियता के कारण समय रहते हादसे को टाल दिया गया. बख्तियारपुर गांव के पास लोगों ने बुधवार की सुबह करीब आठ बजे टूटी पटरी देखी. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 1:25 PM

खगड़िया : बिहार के खगड़िया में बुधवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. खगड़िया के मानसी प्रखंड के पास राजधानी एक्सप्रेस बेपटरी होने से बाल-बाल बची. ग्रामीणों की सक्रियता के कारण समय रहते हादसे को टाल दिया गया. बख्तियारपुर गांव के पास लोगों ने बुधवार की सुबह करीब आठ बजे टूटी पटरी देखी. इसी दौरान ट्रैक से राजधानी एक्सप्रेस गुजरने वाली थी.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल रेल से जुड़े अधिकारियों को दी. सूचना मिलने पर रेलवे के पीडब्ल्यूआइ और आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने मौके का जायजा लिया. इस दौरान ट्रैक टूटा पाया गया.जिसकेबाद टूटी पटरी में जुगल प्लेट लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान लगभग तेरह मिनट तक 13236 डाउन दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन बख्तियारपुर गांव के पास रुकी रही. फिलहाल आरपीएफ मामले कीछानबीन में जुटी है.