पिकअप पर लोड 504 लीटर विदेशी शराब जब्त, चालक फरार
रात्रि गश्ती के दौरान मुफ्फसिल पुलिस को मिली सफलता
रात्रि गश्ती के दौरान मुफ्फसिल पुलिस को मिली सफलता खगड़िया. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर पंचायत के मोरकाही गांव के समीप एनएच 31 पर शराब लोड पिकअप जब्त किया है. चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. घटना बीते मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर मद्यनिषेध को प्रभावी बनाने के लिए शराब तस्करी एवं तस्करों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है. मुफ्फसिल थाना पुलिस द्वारा रहीमपुर में बीते मंगलवार की रात गश्ती के दौरान सफेद रंग का टाटा इंट्रा वी 10 वाहन निबंधन संख्या डब्लूबी 73 एफ 7436 को जब रोकने का इशारा किया गया तो उक्त वाहन चालक वाहन लेकर काफी तेज गति से भागने लगा. तो मुफ्फसिल थाना पुलिस द्वारा मोरकाही एनएच 31 पर ओवरटेक करके भाग रहे पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन वाहन चालक ने पिकअप को सड़क पर लगाकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. मुफ्फसिल थाना पुलिस द्वारा जब सफेद रंग का टाटा इंट्रा वी 10 वाहन कि तलाशी की गई तो कुल 504 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. इस संबंध में कांड संख्या 174/25 दर्ज किया गया. छापेमारी में सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
