आशा ने स्वास्थ्य केंद्र में जड़ा ताला

खगडि़या. शुक्रवार को आशा ने नियमित प्रतिरक्षण सप्ताह का बहिष्कार करते हुए स्वास्थ्य केंद्र में ताला जड़ दिया. इसके कारण प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे पोलियो ड्रॉप लेने से वंचित हो गये. आशा संघ के अध्यक्ष डेजी ने बताया कि बिहार राज्य, आशा संघ के दस सूत्री मांगों के समर्थन में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 10:04 PM

खगडि़या. शुक्रवार को आशा ने नियमित प्रतिरक्षण सप्ताह का बहिष्कार करते हुए स्वास्थ्य केंद्र में ताला जड़ दिया. इसके कारण प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे पोलियो ड्रॉप लेने से वंचित हो गये. आशा संघ के अध्यक्ष डेजी ने बताया कि बिहार राज्य, आशा संघ के दस सूत्री मांगों के समर्थन में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को बाधित किया जायेगा. जब तक सरकार संघ के दस सूत्री के मांगों को मान नहीं लेती है तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा. बहिष्कार कार्यक्रम में कंचन कुमारी, रंजु कुमारी, रेणु कुमारी, संगीता कुमारी, रीना, वीणा, ज्योति प्रभा सहित दर्जनों आशा मौजूद थीं.