अपराधियों ने युवक के आंख निकाल, कान काटे

-विक्षिप्त था युवक बेलदौर (खगडि़या) . स्थानीय पीएचसी में दर्द से तड़प रहा पीडि़त युवक जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. मंगलवार को गंभीर रुप से जख्मी युवक पचौत पुनर्वास निवासी लाखपति सादा के पुत्र श्यामसुंदर सादा (35) को परिजनों ने पीएचसी में भरती कराया. युवक की मां संतरी देवी ने बताया कि पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 12:04 AM

-विक्षिप्त था युवक बेलदौर (खगडि़या) . स्थानीय पीएचसी में दर्द से तड़प रहा पीडि़त युवक जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. मंगलवार को गंभीर रुप से जख्मी युवक पचौत पुनर्वास निवासी लाखपति सादा के पुत्र श्यामसुंदर सादा (35) को परिजनों ने पीएचसी में भरती कराया. युवक की मां संतरी देवी ने बताया कि पुत्र बचपन से ही विक्षिप्त है. बीते रविवार को किसी को बताये बगैर घर से आलमनगर की ओर निकल गया था. इसी दौरान रविवार की देर शाम खाड़ा पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने इसके दाये आंख निकालकर एवं कान काटकर इसे अधमरा कर छोड़ दिया अंजान लोगों ने किशुनगंज पीएचसी मे भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार कर इसे मधेपुरा रेफर कर दिया गया. लेकिन उसे मधेपुरा नहीं भेज कर उसके परिजन उसे घर ले आये हैं.