एडीएम ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

फोटो है 1 में कैप्सन : चौथम अंचल का निरीक्षण करते एडीएम प्रतिनिधि, चौथमएडीएम एमएच रहमान ने बुधवार को अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अंचल क्षेत्र में भूमिहीन महादलितों को बसाने के लिए अभियान बसेरा योजना के तहत की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. अभियान बसेरा योजना के तहत प्रथम एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 10:02 PM

फोटो है 1 में कैप्सन : चौथम अंचल का निरीक्षण करते एडीएम प्रतिनिधि, चौथमएडीएम एमएच रहमान ने बुधवार को अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अंचल क्षेत्र में भूमिहीन महादलितों को बसाने के लिए अभियान बसेरा योजना के तहत की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. अभियान बसेरा योजना के तहत प्रथम एवं द्वितीय चरण में कितने महादलित परिवार को भूमि उपलब्ध करायी गयी की जानकारी ली. अंचल क्षेत्र में बचे 106 परिवार के लिए की जा रही प्रशासनिक कार्रवाई की अद्यतन जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान एडीएम ने अभियान बसेरा को प्राथमिकता के तौर पर बचे लाभार्थियों को तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया. एडीएम ने अंचल क्षेत्र में निर्धारित कार्यक्रम के तहत जमीन से बेदखल भू-धारियों की दावा आपत्ति के लिए लगाये जाने वाले शिविर में प्राप्त आवेदन की जानकारी ली. इसके तहत अंचल क्षेत्र में रोहियार पंचायत में बेदखल भू-धारियों से 32 आवेदन प्राप्त हुए. ठूठी पंचायत से 41, धुतौली पंचायत से 10, हरदिया से 4, बुच्चा से 6, वहीं सरसवा से एक भी आवेदन प्राप्त नहीं होने की सूचना मिली है. एडीएम ने बुधवार को नीरपुर पंचायत में लगाये गये बेदखली शिविर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि जमीन से बेदखली से संबंधित आपत्ति आवेदन के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई के तहत भूमि पर बेदखली भूधारियों को दखल कराया जायेगा. समीक्षा के दौरान पता चला कि बेदखली का अधिकांश माला परचाधारियों का है. जिसे भू स्वामी के द्वारा आज तक परचाधारियों को जमीन से बेदखल करते आ रहे हैं.