वाहन से 212 लीटर विदेशी शराब बरामद
पुलिस ने शराब सहित वाहन को किया जब्त
पुलिस ने शराब सहित वाहन को किया जब्त चौथम. शराब तस्कर डाल डाल तो पुलिस ने पात पात के तरह कार्रवाई करते हुए भारी संख्या में विदेशी शराब बरामद किया है. यह सफलता चौथम थाना पुलिस को मिली है. जानकारी के अनुसार चौथम थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के तेलौछ पंचायत के पहाड़चक में सोमवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 212.17 लीटर विदेशी शराब जब्त की. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. जिसमें पुलिस के BR 10पी 3691 नंबर की टवेरा गाड़ी को रोककर तलाशी ली. जांच के दौरान गाड़ी की बॉडी में बने गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में शराब मिली. बरामद शराब में ऑफिसर चॉइस की 1110 फ्रूटी बोतलें, मैकडॉवेल्स की 750 एमएल की नौ बोतलें और ओल्ड मॉन्क की 350 एमएल की बारह बोतलें शामिल है. चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने मंगलवार की दोपहर दो बजे बताया कि शराब की अनुमानित कीमत लाखों रुपए है. और शराब तस्कर इसे यह नए साल के अवसर पर खपाने के लिए रखी गई थी. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस नए साल के मद्देनजर शराब तस्करों और कारोबारियों पर सतर्क नजर रख रही है. उन्होंने बताया कि मामले में शराब कारोबारी और वाहन मालिक की पहचान कर उसके खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
