अलग-अलग जगहों पर युवक व युवतियों ने खायी जहर, भर्ती

अलग-अलग जगहों पर युवक व युवतियों ने खायी जहर, भर्ती

By RAJKISHOR K | June 27, 2025 8:10 PM

कटिहार दो अलग-अलग जगह में एक युवक और एक युवती ने जहर खा लिया. जिससे दोनों की हालत बिगड़ने पर परिवार वालों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद फिलहाल दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है. पहली घटना मनसाही थाना क्षेत्र के डुमरिया बिशनपुर की है. जहां 26 वर्षीय अर्जुन कुमार ऋषि ने पारिवारिक उलझन के कारण खेत में देने वाला विषैला केमिकल पी लिया. जिससे उनकी हालत खराब हो गयी. परिवार वालों ने उन्हें फोरन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. परिवार वालों की माने तो पत्नी मायके में रहने के कारण घर बुलाने पर नहीं आने के कारण घर के कुछ उलझन के कारण ही अर्जुन कुमार ऋषि ने ऐसा कदम उठाया. खेत में डालने वाला विषैला केमिकल पी लिया. दूसरी घटना सेमापुर के टिकटिकी पारा की है. जहां 16 वर्षीय रोजीना खातून ने अपनी मां के डांट फटकार से दुखी होकर घर में रखा विषैला पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे उनकी हालत बिगड़ गयी. इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. त्वरित उपचार के बाद वह खतरे से बाहर है. रोजिना के चाचा ने बताया कि किसी बात को लेकर रोजीना की मां ने उन्हें डांट फटकार लगाई थी. जिससे वह काफी आहत हो गयी. जिस कारण से ऐसा कदम उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है