अग्नि पीड़ित परिवार को आपदा के तहत मिला चेक

अग्नि पीड़ित परिवार को आपदा के तहत मिला चेक

By RAJKISHOR K | December 26, 2025 8:03 PM

फलका प्रखंड के रहटा पंचायत के छ्पन्ना गांव में पिछले दिनों आग लगने से चार परिवार का चार घर व पशु जलकर राख हो गया था. अग्नि पीड़ित परिवार को शुक्रवार को अंचल कार्यालय में सीओ सौमी पौद्दार व अंचल नाजिर गोपाल यादव ने आपदा के तहत बारह-बारह हजार का सहायता की राशि का चेक उपलब्ध कराया. अग्नि पीड़ित नन्हका मरांडी, एतवारी टुडू, रजीन टुडू, मसोमात रहिमत देवी को अंचल कार्यालय में आपदा के तहत बारह-बारह हजार का चेक दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है