गोपालगंज में होगा अभाविप का तीन से पांच तक प्रांत अधिवेशन
गोपालगंज में होगा अभाविप का तीन से पांच तक प्रांत अधिवेशन
– 67वें प्रांत अधिवेशन का किया गया पोस्टर विमोचन कटिहार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आगामी तीन से पांच जनवरी तक गोपालगंज में आयोजित हो रहे उत्तर बिहार के 67वें प्रांत अधिवेशन का पोस्टर विमोचन स्थानीय कार्यालय पानी टंकी चौक स्थित परिसर में किया गया. प्रांत सह मंत्री विनय सिंह ने कहा कि अभाविप ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो कि हर वर्ष प्रांत अधिवेशन का आयोजन करता है. अधिवेशन में उत्तर बिहार प्रांत के 36 सांगठनिक जिलों के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों व कॉलेजों से एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं व शिक्षक प्रतिनिधि भाग लेंगे. विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद हर साल शैक्षणिक एवं राष्ट्रीय विषय पर विमर्श के लिए अधिवेशन आयोजित करती है. जहां सभी इकाई से अपेक्षित कार्यकर्ता भाग लेकर सालभर के गतिविधियों पर विचार विमर्श करते हैं. जिला संयोजक रोहन प्रसाद ने कहा कि जिले से 40 प्रतिनिधि अधिवेशन में भाग लेने गोपालगंज जायेंगे. अधिवेशन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के वैचारिक अधिष्ठान से परिचित होते हैं. यह अधिवेशन सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रहित, सामाजिक समरसता, शिक्षा सुधार और युवा शक्ति के जागरण का महायज्ञ होगा. पोस्टर विमाचन कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम कुमार, नगर मंत्री राजा यादव, नगर सह मंत्री रवि सिंह, विशाल सिंह, मोनू यादव, अमित गुप्ता, जय कुमार, ध्रुव कुमार, कृष कुमार, अमन सिंह, प्रणव यादव, शिवम यादव, सोनू यादव, रणजीत कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
